Emotional Status For Facebook
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही|,,,,,,
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती|,,,,,
काश तुम मौत होती, तोह एक दिन जरूर मेरी होती|,,,,,
कभीभी अपनी ख़ुशी किसी और के हाथ में मत सोपना|।।,,,,,,
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है,,,,
तुझे झूठ बोलना हमने ही सिखाया है, तेरी हर बात सच मान कर|,,,,,,
दर्द की भी अपनी एक अदा है, ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है,,,,,,
आज सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ, मरने के बाद तो भटकना ही है,,,,,,
है दफ़न मुझमे कितनी रौनके मत पूछ ऐ दोस्त, हर बार उजड़ के भी बस्ता रहा वो शहर हूँ मैं,,,,
जिस चाँद के हजारों हो चाहने वाले दोस्त, वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को,,,,,,
वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता|,,,,,
आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे|,,,,,
पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो,,,,,,