Emotional Status for WhatsApp
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है,,,,,,
एक ही शख्स से मतलब था, वो भी मतलबी निकला|,,,,,,
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको,,,,,,
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते हैं बस जिक्र करने का हक़ नहीं रहा,,,,,,
काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ, तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए|,,,,,
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह, फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना|,,,,,
कुछ रिश्तों के लिए प्यार कभी काम नहीं होता|,,,,,,
तुम तो दूर रहकर सताते हो मगर, वो यादें पास आकर रुलाया करती हैं,,,,,
शायद चुपके से रोना भी ज़िन्दगी है|।।,,,,,,
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत|,,,,,,
किसे इल्ज़ाम दे अपने जज़्बातो के क़त्ल का समझदार बनने का शौख तो हमे ही था,,,,,,
खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे|,,,,,,
उसने कहा हमसे, हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे, हमने मुस्कुरा के पूछा, क्या तुम भी मोहब्बत करोगे अब हमसे|,,,,,
रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम ना, जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम|,,,,,,
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है, जहाँ पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी पलकों का होता है,,,,,,
अभी तक याद कर रहा है ए पागल दिल, उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए,,,,,,
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए|,,,,,,
अजीब रंगो में गुजरी है, मेरी जिंदगी, दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए|,,,,,,
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है|।।,,,,,,