Emotional Status in Hindi
आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी| जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी| कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने, तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी,,,,,,
मेहनत कितनी भी कर लो, किस्मत अगर कमीनी है तो जिंदगी साउथ अफ्रीका हो जाती हैं,,,,,
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे, पता नही था की, किमत चेहरों की होती है,,,,,
नाकाम मोहब्बत भी बड़े काम की होती है, दिल मिले ना मिले इलज़ाम जरुर मिल जाता है,,,,,,
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयान करें, वो रहता दिल में, धडकता दर्द में, और बहता अश्क में,,,,,,
हमसे भुलाया ही नहीं जाता, एक मुखलिस का प्यार, लोग जिगर वाले हैं, जो रोज नया महबूब बना लेते हैं,,,,,,
लम्हों की दौलत से दोनों महरूम रहे, मुझे चुराना न आया, तुम्हें कमाना न आया,,,,,
जब से वो मशहूर हो गये हैं, हमसे कुछ दूर हो गये है,,,,
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती हैं,,,,,,
मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के, ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए,,,,,
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं,,,,,,
फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी सजा लो पर, कोई ज़िंदा नहीं होता,,,,,
उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना, जो हमने साथ बिताये थे, क्यों की, हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं|,,,,
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी, आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम|,,,,,,
मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर, वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया|,,,,,
तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे, ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी, मेहफिल में गुजार आये,,,,,,
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी, और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ,,,,,
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता|,,,,,,
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है, हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है,,,,,,
कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान, उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको,,,,,
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती|,,,,,
खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है? ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता|,,,,,