
Emotional Status
जानते हो मोहोब्बत किसे कहते हैं? किसी को सोचना, फिर मुस्कुराना और फिर आसू बहाते हुए सो जाना,,,,,
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है,,,,,
तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र भर, भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं,,,,,
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था, मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती,,,,,
हमें भी शौक था दरिया ऐ इश्क में तैरने का, एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला|,,,,,
पता नहीं किस का था वो शख्स जो कभी मेरा होने का दावा करता था|,,,,,
लुट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है,,,,,,
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम,,,,,,
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे, वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे,,,,,
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम, कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते|,,,,,
नींद तो बचपन में आती थी, अब तो बस थक कर सो जाते है,,,,,,
जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी, इश्क हार नही मानता, दिल बात नही मानता|,,,,,,
न जाने कैसे आग लग गई बहते हुये पानी में| हमने तो बस कुछ ख़त बहाये थे, उसके नाम के,,,,,,
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक, पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही,,,,,,
बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना, तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता,,,,,