Desi Status for WhatsApp
ये पहचान बनानी क्या होती है, हम ही दुनिया को बताएंगे, बिना नाम के आये थे इस दुनिया में, बिना नाम कमाये नहीं जायेंगे,,,,,
मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया, बस वही ईंट वापस दे मारी, पत्थर ढूंढने में कौन टाईम खराब करे,,,,,,
प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा,,,,,
हम सबके बाप है, जो उलझा हमसे, जाके देख लो शमसान में उसकी राख है,,,,,,
कुछ तुम समझे, कुछ हम समझ रहे है, दिल के सवाल कुछ ऐसे है, फिर भी हम उनमें उलझ रहे है,,,,,,
हम उन लोगो में से नहीं है जो गूगल पे स्टेटस ढूँढ़ते है, हम उन लोगो में से है जिनके स्टेटस लोग गूगल पे ढूँढ़ते है,,,,,,
एक वो है जो मुझे समझती नही, और यहाँ जमाना मेरे स्टेटस का दिवाना हुआ जा रहा है,,,,,,
खुद्दारी का क्रूर है साहेब, उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी,,,,,,
दिल को कुछ उम्मीद सी हो गयी थी तुमसे, मगर तुमने जो किया अच्छा किया|,,,,,,
प्यार छोड़ पगली मेरी नफ़रत भी इतना सस्ती नहीं के तुझ जैसी पर जाया कर दू,,,,,
रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगा, उसे क्या पता इतने वक्त में तो मै दस और पटा लूंगा,,,,,,
रुठुंगा तुझसे इस कदर की, तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी,,,,,,
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती हे, वहासे मेरी नवाबी सुरु होती हे,,,,,,
माँ ने कहा था कभी किसी का दिल मत तोडना, इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़,,,,,,