Desi Status in Hindi
हम ऐसे शेर है, जिसके गुफा में आने वाले पैरों के निशान होते है, जाने वाले नहीं,,,,,,
औकात की बात मत कर पगली, हम तो इंटरनेट भी मेन बेलेंस पर चलाते है,,,,,
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा, वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं,,,,,,
औकात तो कुत्तों की होती है, हमारी तो हैसियत है,,,,,
वो तरस जाएँगी प्यार की एक बूँद के लिए, मैं तो बादल हूँ किसी और पे बरस जाऊंगा|,,,,,
धन भी रखते है, गन भी रखते है, और सुन बेटा, थोड़ा हटके रर्इयो वरना, ठोकने का ज़िगर भी रखते है,,,,,,
जी भर गया है तो बता दो, हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं,,,,,,
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि उसकी ख़ामोशी टूटे और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे,,,,,
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों,,,,,,
बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा, भूल कर भी मत करियो,,,,,
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं,,,,,
हमने तो शौंक शौंक में स्टेटस लिखा था, पढ़ने वालो को सचम्मुच शॉक लग गया,,,,,,
चर्चे उन्हीं के होते है, जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है,,,,,,
ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम, हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है,,,,,,
पैसे का तो पता नहीं पगली, पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाें हद से ज्यादा अटेंशन दोगे तो, भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी,,,,,,
शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है, क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते,,,,,,
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये,,,,,,
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है, लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये,,,,,
इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर, मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर,,,,,
तेरे ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है,,,,,,
सिर्फ उमर ही छोटी है, जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है,,,,,,
दौलत तो विरासत में मिलती है, लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है,,,,
क्या हुआ जो तू तेरी माँ की लाडली है, हम भी अपने बाप के सहजादे है,,,,,,