Cool Status in Hindi
दुनिया गयी तेल लेने, सब मोह माया हैं भाई,,,,,,
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का! कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो,,,,,,
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ! कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है,,,,,,
जी करता हे के तेरी तारीफ में दो लफ्ज़ लिख दो पर डर लगता हे कही पढ़ने वाला भी तेरा आशिक़ न बन जाये,,,,,,
दुनियादारी की चादर ओढ़ी है। पर जिस दिन मेरा दिमाग सटका ना इतिहास तो इतिहास। भूगोल भी बदल देगा,,,,,,
ज़रूरत लगती नही मुझको तेरी तारीफ़ करने की, मैं ही तो लाया हूँ लाखों मे तुम्हें चुन के,,,,,,
अरे पगली तेरे सिवाह में तो किसी को चॉकलेट भी न दु दिल तो बोहोत दूर की बात हैं,,,,,,
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है और हमारा दिमाग तो बचपन से हि खराब है,,,,,,
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हे “और कितना वक़्त लगेगा,,,,,,
ज़िन्दगी भी कमल की हैं, तू गरीबो को महेल के सपने देखाती हैं, जिस में अमीरो को नींद नहीं आती,,,,,,
बात” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई “बात” होती है,,,,,,
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से, ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है,,,,,,
ज़िंदगी में तनहा हूँ तो क्या हुआ, तुम देखना मेरे जनाज़े में सारा शहर मेरे साथ होगा,,,,,,
ना तो शायर हूँ और न ही शायरी से मेरा कोई वास्ता, बस शोक बन गया है किसी की यादों को बयां करना,,,,,,
किसी ने गालिब से पुछा कैसे हो? गालिब ने हंस कर कहा – जिन्दगी में गम है, गम में दर्द है, दर्द में मज़ा है और मजे में हम है,,,,,,
जब से उन्होने पूछा है कौन हो तुम – तबसे नजाने कौन हूँ मे,,,,,,
मुझे सज़ा देने से पहले ये तो सुनले, मेरे जुर्म का नाम मोहब्बत है,,,,,,
इक पल ही काफ़ी है गर उसमें तुम शामिल हो जाओ इससे ज्यादा जिन्दगी की मुझे बिल्कुल भी ज़रूरत नही,,,,,,
दोनों जानते हे के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में, फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही हे,,,,,,
कामयाब जीबन के लिए एक ही व्यक्ति से बार बार प्यार करना,,,,,,
आजतक एसी कोई रानी बानी नहीं जो इस बादशाह को अपना गुलाम बनना दे,,,,,,
मेरी लाइफ के ३ नियम हैं: खाना-पीना, सोना और WhatsApp,,,,,,
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो यार,,,,,,
में मरने के लिए नहीं पीता पीनेके लिए मरता हु,,,,,,