
Cool Status
सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना… बहुत थक गया हूँ निभाते – निभाते,,,,,,
सूखे होंटों पे ही होती हैं मीठी बातें! प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं,,,,,,
वो भी आधी रात को निकलता है और मैं भी! फिर क्यों उसे “चाँद” और मुझे “आवारा” कहते है लोग,,,,,,
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है,,,,,,
कैसे बनेगा अमीर वो हिसाब का कच्चा बूढा भिखारी, जो बस एक रुपये के बदले सिग्नल पे खड़ा बेशकीमती दुआए दे देता है,,,,,,
दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है. जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है,,,,,,
वो कहते है इश्क करो उस से जिससे हसीन कोई ओर ना हो यारो मै अपने नबी से इश्क क्यो ना करु उनसे हसीन तो जन्नत भी नही,,,,,,
अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है,,,,,,
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज, में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं,,,,,,
मगरूर हमें कहती है तो कहती रहे दुनिया, हम मुड़ कर पीछे किसी को देखा नहीं करते,,,,,,
जख्म खरीद लाया हूँ इश्क ए बाजार से, दिल जिद कर रहा था मुझे मोहब्बत चाहिये,,,,,,
ढूंढ ने पर वो मिलते हैं जो खो गए थे वो नहीं जो बदलगये,,,,,,
जिसदिन अपनी किस्मतका सिक्का उछलेगा उसदिन हेड भी अपना और टेल भी अपना,,,,,,
हथेलियों पर मेहँदी का “ज़ोर” ना डालिये दब के मर जाएँगी मेरे “नाम” कि लकीरें,,,,,,
मरने वालो को सबहि भूला देते हैं पर तुमने तो ज़िन्दा को भोला कर रिवायत ही बदल दी,,,,,,
उसने पुछा ज़्हिंदगी किस ने बरबाद की, हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पैर रख दी,,,,,,
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है,,,,,,
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे,,,,,,