Comedy Status for WhatsApp
अगर आज कोई तुम्हारे पास आये और कहे कि… तुम बहुत हैंडसम हो, बहुत होशियार हो और तुम्हारा स्टाइल एक दम मस्त है, = तो एक थप्पड़ लगाना पूछना कि उसकी हिम्मत कैसे हुई तुम्हारे साथ मज़ाक करने की,,,,,
इस ग्रुप में: नए पुराने अच्छे बुरे ताज़ा बासी टूटे-फूटे सभी प्रकार के मैसेज स्वीकार किये जाते हैं कृपया भेजते रहें याद रखें: हमारी कोई दूसरी शाखा नहीं है,,,,
मैंने मंदिर में एक रूपया दान पेटी में डाला और एक अच्छा दोस्त माँगा, तब भगवान ने मुझे तुमसे मिलवाया और कहा, = एक रुपये में ऐसा ही मिलेगा,,,,,,
तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ तो रब से शिकायत होगी, = एक तो झेला नहीं जाता दूसरा आ गया तो क्या क़यामत होगी,,,,,,
तेरी माँ की = मैं बहुत इज़्ज़त करता हूँ उनको मेरा चरण स्पर्श,,,,,,
खुद पे नाज़ करना तुम्हारा हक़ है क्योंकि = मैं तो नसीब वालों को ही याद करता हूँ,,,,,
आपका ख्याल मन से न जाये तो क्या करूँ आपकी याद सताये तो क्या करूँ हर पल आपको देखने की चाहत होती है, पर = रोज़ सर्कस न जा पाऊँ तो क्या करूँ,,,,,,
माना कि तेरी नज़र में कुछ भी नहीं हूँ मैं, = मेरी अहमियत उनसे पूछना जिनके मैंने पैसे देने हैं,,,,,
सुबह जल्दी उठ कर, नहा धो कर, तैयार होकर, भगवान के सामने खड़े होकर, आँखें बंद कर, भगवान से सच्चे मन से पूछना कि = हे प्रभु जब तुम अक्ल बाँट रहे तो मैं कहाँ था,,,,,
आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हों दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो = सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो,,,,,
एक आदमी की 6 उँगलियाँ थी और सब लोग उसे राधे-श्याम कहते थे, क्यों = क्योंकि उसका नाम राधे-श्याम था फालतू दिमाग मत लगाया करो,,,,,
आज कल की दुनिया में शरीफ, सच्चे और प्यारे दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है = मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया,,,,,,
लोग कहते हैं कि खुदा ने तुमको फुर्सत में बनाया है सही कहते हैं क्योंकि = फालतू के काम फुर्सत में ही किये जाते हैं,,,,,,
अगर आप अपने दिमाग की जांच करना चाहते हैं, तो ये उपाय अपनाएं: एक गाय के सामने खड़े हो जाएं अगर गाय आपके पास आती है, तो समझ लेना कि दिमाग में भूसा है और अगर दूर चली जाए… = तो समझ लेना कि खाली है,,,,,,