Comedy Status in Hindi
लड़की: कल मैं तुम्हारे लिए राखी लाई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं लड़का: अगर कल मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊँ तो क्या तू पहन लेगी बड़ी आई, बात करती है,,,,,
जब कुत्ते की मौत आती है तो = वो मर जाता है हर बात में कोई Twist नहीं होता,,,,,
लड़की: ना छेड़ो लड़कियों को, पाप होगा, कल तू भी किसी हसीना का बाप होगा लड़का: ख़ुदा करे तेरी बात सच्ची हो, जो मुझे पापा कहे, वो तेरी बच्ची हो,,,,,
अच्छी बातें तो सभी को अच्छी लगती है लेकिन जब तुम्हे किसी की बुरी बात भी अच्छी लगने लग जाए तो समझ लो तुम्हे प्यार = नहीं बल्कि बेइज़्ज़ती सहने की आदत हो गयी है,,,,,,
हसरत-ए-दीदार के लिये जब होइ हमारी तमन्ना; उसकी गली मे हमने मोबाईल की दुकान खोली; मत पूछो अब हालात-ए-बेबसी का, ऐ गालिब; के रोज़ एक नया शख्स उनके नम्बर पे रीचार्ज़ करवानें आता है,,,,,,
तमाम बेवकूफों के लिए जरूरी सूचना: = आप तो ऐसे पढ़ रहे हैं जैसे ये सूचना आप के लिए हो,,,,,
तुम्हारा नाम क्या है = अरे पागल तुझे अपना नाम नहीं पता नीचे क्या ढूंढ रहा है,,,,,,
अगर तेरा प्यार ‘पाना’ है तो मेरा प्यार भी = ‘पेचकस’ है,,,,,,
एक अक्लमंद इंसान ने गधे से पूछा, “सारी दुनिया तुम्हें बेवक़ूफ़ क्यों समझती है = नीचे क्या ढूंढ रहा है जल्दी से जवाब दे,,,,,
कभी सोचा है कि मंदिर में पुरुष पुजारी ही क्यों होते हैं = ताकि भक्तों का ध्यान भगवान से भटके नहीं,,,,,,
कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जिंदगी तेरी जुल्फों की घनी छाँव में गुजर जाती तो… = ‘होम लोन’ लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती,,,,,,
लोग कहते हैं कि अगर अच्छे लोगों को याद किया जाये तो वक़्त भी अच्छा गुज़रता है, इसलिए मैंने सोचा कि = आपको अपनी याद दिला दूँ,,,,,
कुछ लोग तो इस साल की गर्मी में ऐसे हाय-तौबा मचा रहे हैं जैसे, पिछले कई सालों की गर्मी इन सालों ने स्विट्ज़रलैंड में बिताई हो,,,,,,
जब बारिश हो तो बाहर बैठा करो, तुम्हारी किस्मत खुल जाएगी किस्मत न भी खुली तो क्या हुआ, कम से कम = तुम्हारी शक्ल ही धुल जाएगी,,,,,,