
Comedy Status
“ये जोक पढ़कर आप हँसते-हँसते मर सकते हैं: = लेकिन, मुझे आपकी फ़िक्र थी इसीलिए नहीं लिखा, क्यों बेकार में जान जोखिम में ,,,,,
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा; कोई सुनता नहीं खुदा के सिवा; मैंने भी जिंदगी को करीब से देखा है, ए दोस्त; गर्मी में कोई साथ नहीं देता… = बियर के सिवा। शुभ गर्मी,,,,
“दोस्तो ज़िंदगी में जब कभी कदम लड़खड़ाये और गिर भी जाओ तो डरना मत, हिम्मत और हौंसले से खड़े हो कर आवाज़ देना, = वेटर साले… एक क्वार्टर और ला,,,,,
तुम किसी को भी अपनी समझदारी से, अपनी योग्यता से और अपनी ख़ूबसूरती से कायल कर सकते हो। अगर इससे भी कोई असर ना हो तो उन्हें बताओ कि… = तुम मेरे दोस्त हो,,,,,,
दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी। फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा। बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ। तंग आकर मां बोली: चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी। बच्चा चुप,,,,,,
हाथी ने चींटी को प्रपोज किया। चींटी ने जवाब दिया, “”मैं भी तुम से प्यार करती हूं। हाथी: तो फिर शादी से क्यों मना करती हो। चींटी: मैं तुम से कितनी बार कह चुकी हूं! मेरे घर में इंटर-कास्ट शादी तो हो सकती है लेकिन इंटर-साइज नहीं,,,,,,
बडी उम्र में विवाह कर रहे नेताजी से उनके एक परिचित ने पूछा: आप इतनी लेट शादी क्यों कर रहें हैं, नेताजी ने बड़ी गम्भीरता से कहा: यह मेरा मध्यावधि चुनाव है, मेरा पहला विवाह भंग हो गया था,,,,,
ग्राहक ने वेटर से पूछा: तुम्हे कैसे पता चला कि मैं इस होटल में पहली बार आया हूं, वेटर: क्योंकि जो एक बार यहां का खाना खाकर जाता है, दुबारा नही आता,,,,,,
ग्राहक चिल्लाया: वेटर, इधर आओ। वेटर सहमता हुआ ग्राहक के पास आ खड़ा हुआ ग्राहक: देखो चाय के प्याले में मक्खी पड़ी हुई है। वेटर ने तर्जनी उंगली से मक्खी प्याले से निकाली और बहुत गौर से देखने लगा। फिर बड़ी गंभीरता से उत्तर दिया: हमारे होटल की नहीं है,,,,,,
हर कमीना अपने आप को शरीफ समझता है। = अब तुम बताओ तुम क्या हो,,,,,