Busy Status for WhatsApp
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में, पर सच कहूँ इसी हाल में मस्त हूँ में,,,,,
इतना बिजी कोई नहीं होता, सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है,,,,,
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है, ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है,,,,,
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है, पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो Busy होती है,,,,,
अब कम रखता हूँ उम्मीदें कि वो हम्हे याद करेंगे, बस खुद मान लेता हूँ कि वो कहीं व्यस्त होंगे,,,,,
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ, सुना है तुम्हारे पास फुर्सत नहीं है हमसे बात करने की,,,,,
Busy तो हर इंसान होता है जिंदगी में, लेकिन उनकी Life में आपकी कुछ अहमियत है तो वो समय निकाल ही लेंगे,,,,,
उसको फुर्सत ही नहीं दुनिया से, वो शक्स जो मेरी दुनिया है,,,,,
बात करने के लिए वक्त और, मूड की जरूरत नहीं होती,,,,,
मुझे औरों से क्या लेना देना, मुझे बस तुम तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए,,,,,