Busy Status in Hindi
कोई Busy नही है आज की तारिख मे,सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नही चाहता,,,,,
मै Busy हूँ ये झूठ आज के रिश्तो का, सबसे बड़ा सच बन चूका है,,,,,
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ, इसलिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ,,,,,
यादो मे तेरी अस्त हूँ मै, फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै,,,,,
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं, ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है,,,,,
,,,,,
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये, की गमों को दूर रखना भूल गये ,,,,,
आजकल हर कोई Busy है, लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं,,,,,
बिजी होना कोई बुरी बात नही, वक्त थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है,,,,,
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में,,,,,