Broken Status For Facebook
मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है, बोला, साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है।।,,,,,,
बहुत खूबसूरत निशानी एक रखी है मेरे पास तुम्हारी,,, मेरी किताब मैं बनाया दिल मेरा , और उसपर चलाया हुआ तीर तुम्हारा।।,,,,,,
ग़म का हीरा ❤दिल में रखो किसको दिखाते फिरते हो ये चोरों की दुनिया है ।।,,,,,,
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है… जो डूब गया वो #आशिक… जो बच गया वो #दीवाना… जो तैरता ही रह गया वह #पति ।।,,,,,,
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।।,,,,,,
महफिल लगी थी बद दुआओं की, हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।।,,,,,,
सोचता हूँ कभी तेरे दिल में उतर के देख लूं, कौन है तेरे दिल में जो मुझे बसने नहीं देता।।,,,,,,
हमने दिल वापस मांगा तो वो सर झुका कर बोला , वो तो टूट गया खेलते-खेलते’।।,,,,,,
इतनी दिलक़श आँखें होने का, ये मतलब तो नही कि, जिसे देखो उसे बरबाद कर दो।।,,,,,,
अजब जज्बा है इश्क़ करने का ……!!! उम्र जीने की है ..ओर.. शौक मरने का।।,,,,,,
हमने दिल वापस मांगा तो वो सर झुका कर बोला , वो तो टूट गया खेलते-खेलते।।,,,,,,
वो जो हमसे नफरत करते हैं, हम तो आज भी सिर्फ उन पर मरते हैं, नफरत है तो क्या हुआ यारो, कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।।।,,,,,,
अजीब रंग में गुजरी है जिंदगी अपनी.दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे।।,,,,,,