Broken Status for WhatsApp
उसे मेरे जनाजे की दावत मत देना ये मेरे मोहब्बत की तोहीन हो गी ऐ दोस्तो क्या वह पैदल सफर करे… ओर हम चार कंधो पर सफर करे,,,,,,
शतरंज की चालो का खोफ उन्हें होता है जो सियासत करते है, हम तो मोहब्बत के खिलाड़ी है न हार की फिक्र न जीत का जिक्र,,,,,,
जरूरी नही कि हर चाहत का मतलब इश्क़ हीहो ऐ कमल, कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल ♡ बेचैन हो जाता है,,,,,,
मैंने भी दिल के दरवाजे पर चिपका दी है एक चेतावनी, फ़ना होने का दम रखना तभी भीतर कदम रखना,,,,,,
लगता है खुदा ने दिल बनाने का काँन्ट्रेक्ट चाईना को दे दिया है… आज कल बहुत टूट रहे हैं,,,,,,
दिल भी आज मुझे ये कह कर डरा रहा है, करो याद उसे वरना मैं भी धडकना छोड़ दूंगा,,,,,
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले,,,,,,
आज तो दिल भी धमकियाँ दे रहा है कर याद उसे वरना धड़कना छोड़ दूंगा,,,,,,
नादान है मेरा दील कैसे समझाऊं की तु जीसे खोना नहीं चाहता… वो तेरा होना नहीं चाहता,,,,,,
जब वो मिले हमसे अरसे बाद तो उन्होने पूछा हाल-चाल कैसा है,,,,,,
तुमको छुपा रखा हे इन पलकों मे,पर इनको ये बताना नहीं आया,सोते हुए भीग जाती हे पलके मेरी,पलकों को अब तक दर्द छुपाना नहीं आया,,,,,,
इस मोहब्बत की किताब के दो ही सबक याद हुये, कुछ तुम जैसे आबाद हुये, कुछ हम जैसे बर्बाद हुये,,,,,,
इश्क” का धंधा ही बंघ कर दिया साहेब मुनाफे में “जेब” जले और घाटे में “दिल,,,,,,
पगली तेर लिये इस दिल ने कभी बुरा नही चाहा, ये और बात है मुझे साबित करना नहीं आया,,,,,,
तू इतना प्यार कर जितना तू सह सके, बिछड़ना भी पड़े तो ज़िंदा रह सके,,,,,,
रूप का आकर्षण प्यार नही होता हर किसी पे ना मर छोरे क्योकि हर के पास सच्चा प्यार नही होता,,,,,,
बिन बात के ही रूठने की आदत है;किसी अपने का साथ पाने की चाहत है;आप खुश रहें, मेरा क्या है;मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है,,,,,,
दो हिस्सों में बंट गए हैं, मेरे दिल के तमाम अरमान कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले,,,,,,
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए,,,,,,