Broken Status in Hindi
जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया।।,,,,,,
”ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी, पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी।।,,,,,,
लगा के आग दिल में चले हो कहाँ हमदम, अभी तो राख उड़ने पे तमाशा और भी होगा ।।,,,,,,
खुद को मेरे दिल में छोड गये हो, तुम्हें तो ठीक से बिछडना भी नहीं आता।।,,,,,,
दिल खींच कर अपना तेरे पहलू में रख दिया , क्या इतना कम है मोहब्बत की इंतिहा के लिये।।,,,,,,
शौक से तोड़ो दिल मेरा मै क्यू परवाह करू,,,तुम ही रहते हो इसमे अपना ही घर उजाड़ो।।,,,,,,
मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो, एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन।।,,,,,,
आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी, जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने, तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी।।,,,,,,
लोग बेवजह ढूँढते हैँ खुदखुशी के तरीके हजार इश्क करके क्यों नहीँ देख लेते वो एक बार।।,,,,,,
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।।,,,,,,
कोहराम मचा रखा है सितंबर की गर्म हवाओं ने, और एक तेरे दिल का मौसम है जो बदलने का नाम ही नही लेता।।,,,,,,
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा, इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है।।,,,,,,
आईने के सामने खड़े होकर ‘खुद’ से…माफ़ी मांग ली मैंने, क्युंकि, सबसे ज्यादा ख़ुद का दिल दुःखाया है. ‘औरों’ को खुश करने में”।।,,,,,,
मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने Message तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी।।,,,,,,
एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें.. जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही ।।,,,,,,
आज तक बहुत भरोसे टूटे मगर भरोसे की आदत न छूटी !!।।,,,,,,
छोड़ दो किसी से वफा की आस ऐ दोस्त जो रूला सकता हैं वो भुला भी सकता हैं !!।।,,,,,,
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है बस जिक्र करने का हक नही रहा !!।।,,,,,,
कई बार ये सोच के दिल मेरा रो देता है कि तुझे पाने की चाहत में मैंने खुद को भी खो दिया ।।,,,,,,
ऐ जीन्दगी जा ढुंड॒ कोई खो गया है मुझ से.अगर वो ना मिला तो सुन तेरी भी जरुरत नही मुझे.।।,,,,,,
मत पूछो यारो ये इश्क केसा होता है; बस जो रुलाता है ना उसे ही गले लगाकर रोने को जी चाहता है.”।।,,,,,,
जिंदगी में बस वो एक बार मेरी हो जाती, तो मैं सारी दुनिया की किताबों से बेवफाई का लफ्ज मिटा देत।।,,,,,,
न किया कर अपने दर्द-ए-दिल को शायरी में बयान, लोग और तूट जाते है हर लफ्ज को अपनी दास्तान समज कर।।,,,,,,