
Broken Heart Status
आज भी अजीज है मुझे तेरी हर निशानी चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।।,,,,,,
दूरियाँ जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी, फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही।।,,,,,,
दिल “चाहे ” Left मे हो, लेकिन उसकी Feelings हमेशा “Right” होती हैं।।,,,,,,
बिछड़ने वाले तेरे लिए एक “मशवरा” है, कभी हमारा “ख्याल” आए, तो अपना ‘ख्याल’
रखना।।,,,,,,
वा बोली मैं तुझसे दूर जा रही हूँ, दूर, बहुत दूर, हम भी बड़े रहेम् दिल है 100 का नोट देके बोल दिया ले रास्ते में कुछ खा पी लियो।।,,,,,,
कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो, अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना.”।।,,,,,,
रात भर जलता रहा ये दिल उसकी याद में समझ नही आता दर्द प्यार करने से होता है या याद करने से ।।,,,,,,
उमर बीत गई पर एक जरा सी बात समझ में नहीं आयी, हो जाए जिनसे मोहब्बत वो लोग कदर क्यों नहीं करते।।,,,,,,
कितना भी चाहो ना भूला पाओगे हमसे जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे हमे मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी, मगर, क्या सपनो से जुदा कर पाओ गे हमे।।,,,,,,
इतना भी हमसे नाराज़ मत हुआ करो, बदकिस्मत ज़रूर हैं हम मगर बेवफा नहीं।”।।,,,,,,
मिलना इत्तिफाक था, बिछड़ना नसीब था; वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था; हम उसको देखने क लिए तरसते रहे; जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था।।,,,,,,
आजाद कर देंगे तुम्हे अपनी चाहत की कैद से मगर वो शख्स तो लाओ जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी।।,,,,,,
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी है.. मजनू चाहता है लैला को, लैला किसी और की दीवानी है।।,,,,,,
गुज़रे है आज इश्क के उस मुकाम से, नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से ।।।,,,,,,
बिछड कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था, ख्वाब हीं था लेकिन हसीन कितना था।।,,,,,,
सुना था दर्द का अहसास तो चाहने वालों को होता है…!!जब दर्द ही चाहने वाले दें तो एहसास कौन करेगा।।,,,,,,
तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली, छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी।।,,,,,,
मेरी “”आँखों में आँसू नहीं “”बस कुछ “”नमी”” है? वजह तू नहीं “” तेरी ये “”कमी है।।,,,,,,