Birthday Status For Instagram
गुलाब खिलते रहें ज़िन्दगी की राह में राह में; हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में; ख़ुशी की बहार मिले हर क़दम पर आपको; देता है दिल यह दुआ बार-बार आपको। जन्मदिन मुबारक,,,,,
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे; जन्म दिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछें मुझ से सारे; ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम नहीं; दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी को मैं तुम्हारे! जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं,,,,,,
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; हम जिसे बिताना नहीं चाहते कभी आप के बिन; वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआएं आपको; फिर भी आज कहते हैं मुबारक हो जन्म दिन आपको। जन्म दिन की शुभ कामनायें।।,,,,,,
दिल से बहुत मुबारक ये समां; खूबसूरत लग रहा है आज यह जहाँ; आज के दिन स्वीकार करें मेरी बधाईयां; जन्मदिन आपका, पूरा स्कूल है खुशनुमां। हैप्पी बर्थडे,,,,
ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सज़ा दे; उसके जन्मदिन पर उसको उसकी कोई रज़ा दे; दुआ है जीवन में हो उसके खुशियों की बहार; न ग़म की उसे कोई वजह दे जन्मदिन मुबारक़,,,,,,
दिल से निकली दुआ है हमारी; ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी; ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो; बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी। जन्मदिन की बधाई,,,,,,
मुस्कुराते रहें आप हज़ारों के बीच में; जैसे एक फूल हो हज़ारों के बीच में; जिंदगी की सारी खुशियां हों आपके नसीब में; जैसे एक ही चाँद होता है तारों के बीच में। हैप्पी बर्थडे,,,,
फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा; तारों की चमक से चमक जाये जीवन तुम्हारा; सजे महफिलें आपके जन्मदिन पर हर साल ऐसी; खुशियों से भर जाये घर का आँगन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक,,,,,
हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हों; हर दिन खूबसूरत हो, ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो! जन्म दिन मुबारक हो,,,,,
ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो; जिस तरफ आपके कदम पड़ें, वहाँ फूलों की बरसात हो। जन्म दिन मुबारक हो,,,,,,
मंज़िलों की हर सड़क आप के नाम; मोहब्बत की हर अदा आप के नाम; प्यार भरी हर निगाह आप के नाम; और आज लबों पर आने वाली हर दुआ आपके नाम। जन्म दिन मुबारक हो,,,,,,
दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है; तो हमें भी कोई दोस्त याद आता है; भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को; जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है। हैप्पी बर्थडे,,,,,,