Birthday Status in Hindi
ज्योतिष और हस्तरेखा शाश्त्र के बारे में : वे अच्छे हैं क्योंकि वो लोगो को उज्जवल और स्मभावनाओ से भरा बनाते हैं. वे साम्यवाद का सबसे अच्छा रूप हैं. सभी का जन्मदिन होता है और सभी के पास हथेली है,,,,,,
आप जितना अधिक जीवन की प्रशंशा करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे , उतना अधिक आपके जीवन में जश्न मनाने को होगा,,,,,,
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहान आपको; जब अगर आप मांगे आसमान का एक तारा; तो भगवान दे दे सारा आसमान आपको। जन्मदिन मुबारक,,,,,,
हाथ से बने उपहार बड़े डरावने होते हैं क्योंकि वे दर्शाते हैं कि आपके पास बहुत खाली समय है,,,,,,
दोस्त है तू मेरा सबसे न्यारा; मुबारक हो तुझे जन्मदिन यह प्यारा; नज़र न लगे खुशियों को कभी तेरी; ना गम की कोई शिकन आये उस चेहरे पे; जो है इस दुनिया में सबसे प्यारा,,,,,,
जिस तरह मैं देखती हूँ, आपको हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे कि वो आपका जन्मदिन हो,,,,,,
जन्मदिन पर आपको हम देते हैं यह दुआ; खुशियां आपसे कभी हों ना जुदा; मिले आपको दुनिया की हर ख़ुशी की सौगात; रहे अपनों का जीवन भर ही साथ। जन्मदिन मुबारक,,,,,,
मेरे लिए – बूढा होना हमेशा मेरी उम्र से दस साल बड़ा होना है,,,,,,
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन; जिसे हम कभी बिताना नहीं चाहते आपके बिन; वैसे तो दिल सदा देता है दुआएं आपको; फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको ये जन्मदिन। जन्मदिन मुबारक,,,,,
नए साल के दिन सभी का जन्मदिन होता है,,,,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा; जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा; दुखो की कभी काली रात ना आये; खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा; मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,,,,,,
जब मैं छोटा था तो सोचता था,कितना अच्छा है ना कि हर कोई मेरा जन्मदिन मनाता है? क्योंकि ये ४ जुलाई को पड़ता है,,,,,
दिल से निकली है दुआ हमारी; ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां; गम ना दे खुदा आपको कभी; चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी। जन्म दिन मुबारक,,,,,,
मुझे आश्चर्य है कि , मेरे सत्तर मेरे साठ से अच्छे हैं और मेरे साठ मेरे पचास से ,मैं नहीं चाहूँगा कि मेरे दुश्मन भी मेरी किशोरावस्था और बीस वर्ष की उम्र से गुजरें,,,,,
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे; बस ये दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे। जन्म दिन मुबारक,,,,,
चाहे धरती घूमना भूल जाये; सूरज निकलना भूल जाये; पंछी उड़ना भूल जाये; ये दिल धड़कना भूल जाये; पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा.. जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त,,,,,
आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर; ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ भेजता हूँ प्यार; दिल से देता हूँ दुआयें; मुबारक़ हो तुम्हें जन्मदिन मेरे यार। जन्मदिन की शुभ कामनायें,,,,,
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा; जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा; उसने भी बहाए होंगे आँसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज कर; खुद को अकेला पाया होगा जन्म दिन की हार्दिक बधाई,,,,,,
सूरज रौशनी लेकर आया, और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंस कर बोला, ‘मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया!’ जन्म दिन मुबारक हो,,,,,
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ; अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ; कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाते; जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ। जन्म दिन मुबारक,,,,,,
सूरज रोशनी लेकर आया; और चिड़ियों ने गाना गाया; फूलों ने हंस हंसकर बोला; मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया। हैप्पी बर्थडे,,,,,,
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत कम; मेरे इस दिल में रहते हो तुम बस हरदम; मांगी है दुआ मैंने अपने रब से; मिले खुशियाँ हज़ार तुझे, हो रब का तुझ पे करम। जन्मदिन मुबारक,,,,,,
हर राह आसान हो; हर राह पे खुशियाँ हो; हर दिन खूबसूरत हो; ऐसा ही पूरा जीवन हो; यही दुआ है हमारी ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो। जन्मदिन की शुभ कामनायें,,,,
सूरज की किरणें तेज़ दें आपको; खिलते हुए फूल खुश्बू दें आपको; ख़ुदा जो देगा वो भी कम होगा; देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको। जन्मदिन मुबारक,,,,,