
Birthday Status
हर मुश्किल में से आसानी से गुज़र जायें; हँसते-हँसते जिंदगी सवारें; दुआओं में याद रखते हैं हम आपको हरदम; इसी तरह खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें,,,,,
तोहफे का इससे लेना-देना नहीं है कि क्या किया या दिया जाता है, बल्कि देने या करने वाले वाले की नीयत मायने रखती है,,,,,
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें; चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे; देता है दिल यह दुआ आपको; ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे जन्मदिन मुबारक़,,,,,,
जब मोमबत्तियों का दाम केक के दाम से अधिक होने लगता है तो आप समझ जाते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं,,,,,,
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक; आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक; ज़िन्दगी जो लेकर आई है आपके लिए आज वो तमाम खुशियों की हसीन सौगात मुबारक जन्मदिन मुबारक,,,,,
सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं वह है बिना शर्त प्रेम और स्वीकृति का उपहार,,,,,
जन्मदिन पर आपके दिल से आई है दुआ; ग़म से कभी हो न मुलाकात, खुशियों से कभी हों न जुदा; छू लो ऊंचाइयों को बढाकर हाथ और मिल जाये हर मंज़िल आपको; जिसकी रही है चाहत सदा, वो भी सजदा करे आकर आपको जन्मदिन की शुभ कामनायें,,,,,
मुझे याद है जब मोमबत्ती की दूकान जल गयी थी सभी लोग चारो तरफ कहदे हो कर ‘ हैप्पी बर्थडे ‘ गा रहे थे,,,,,,
दर्द और ग़म से आप अंजान रहें; खुशियों से आपकी पहचान रहे; हमारे तो दिल की सिर्फ़ इतनी दुआ है; आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे जन्म दिन की शुभकामनाएं,,,,,
तीस मेरे लिए अजीब था मुझे सच मुच इस तथ्य को मानना पड़ा कि अब मैं एक चलता-फिरता वयस्क हूँ,,,,,,
”गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको, देता हे ये दिल दुआ बार – बार आपको जन्मदिन कि शुभ्कामना,,,,,
जरूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा मायूस हुवे होंगे सितारे भी उस दिन, खुदा ने जब ज़मीन पर तुम्हे उतारा होगा जन्मदिन मुबारक,,,,,,
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपकी; और मिले खुशियों का जहाँ आपको; जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा; तो भगवान दे दे सारा आसमां आपको जन्मदिन की बधाई,,,,,,
ख़ुशी ख़ुशी बीते हर दिन सुहानी हर रात हो कदम पड़े जिस तरफ भी आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो जनम दिन की खुशियाँ मुबारक,,,,,
दुआ करते हैं हम आपके लिए हर पल; हर दिन आपके लिए लाये हसीन पल; हो खूबसूरत आपका यह जन्मदिन आप की तरह; ख़ुशियों का लगे मेला आपके जीवन में हरपल,,,,,,
हर साल अपने जन्मदिन पर आपको एक नयी शुरुआत करने का मौका मिलता है,,,,,,
तू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे; तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे; आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे; बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे जन्मदिन मुबारक,,,,,
मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया जो कोई किसी को दे सकता है, उन्होंने मुझपर भरोसा किया,,,,,,
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम; मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम; हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए; बस यही दुआ है आपके लिए जन्मदिन मुबारक,,,,,
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से; जन्मदिन मनाऊँ मैं फूल बहारों से; हर एक ख़ूबसूरती दुनिया से मैं लेकर आऊं; महफ़िल यह सजाऊँ मैं हर हसीन नज़ारों से जन्मदिन मुबारक,,,,,
ये पूरी दुनिया एक बर्थडे केक है , इसलिए अपना टुकड़ा लीजिये, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं,,,,,,
एक दुआ मांगते हैं हम अपने रब से; चाहते हैं हो खुशियां आपके हर कदम में; सब हसरतें हो जायें पूरी आपकी; आप सदा रहें दूर जीवन के हर गम से जन्मदिन मुबारक,,,,,,
एक उपहार , जो संवेदनापूर्ण भाव के साथ दिया जाए वह दोहरे उपहार के समान है,,,,,
दीप जलते जगमगाते रहें; आप हम को हम आपको याद आते रहें; जब तक ज़िंदगी है दुआ है हमारी; आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहें जन्म दिन मुबारक हो,,,,,