Awesome Status in Hindi
ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास ना करे,,,,,,
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के; लेकिन लोग… वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है,,,,,,
ख़ुशी तकदीरो में होनी चाहिए, तस्वीरो में तो हर कोई खुश नज़र आता है,,,,,,
क्या सुनाऊँ दौस्तो अपनी जिंदगी कि कहानी समंदर पर राज किया, फीर भी जिंदगी भर प्यासा रहा,,,,,,
अमीरों के लिए बेशक तमाशा है ये जलजला, गरीब के सर पे तो आसमान टुटा होगा,,,,,,
ज़िन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है.. फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है,,,,,,
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते मेरे दोस्त बड़े नालायक है कह देंगे भाभी नमस्ते,,,,,,
बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आई भूलने वालों की भगवान रक्षा करे,,,,,,
गर्मी तो ईतनी है की आजकल टँकी का पानी भी सैमसंग के मोबाईल से ज्यादा गर्म हो जाता है,,,,,,
मेरी Girlfriend भी _I phone 7 जैसी है अभी तक Launch नहीं हुई,,,,,,
खुश रहे तू सदा यह दुआ है मेरी… तेरी प्रेमिका ही बन जाए भाभी तेरी,,,,,,
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे,,,,,,
शादीशुदा लोग कुंवारे से ज्यादा जीते हैं, लेकिन जीते जी मरने की दुआ भी वो ही मांगते रहते हैं,,,,,,
अपनी बीवी का जन्मदिन न भूलने का सबसे अच्छा तरीका है की आप सिर्फ एक बार उसे भूल जायें,,,,,,
बात” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई ”बात” होती है,,,,,,
अगर मेरा मिस कॉल देखो तो कॉल कर लिया करो,,,,,,
दर्द नसीब से मिलता है मेरी जान औक़ात कहाँ है तेरी मुझे तड़पाने की,,,,,,
हर एक बॉय की दिल की ख्वाइश होती है ? खुद कितने बड़े कमिने होंगे पर लड़की शरीफ ही चाहिए,,,,,,
अगर मंदिरों में #free WiFi होता, तो में सबसे बड़ा धर्मिक होता ,,,,,,
“मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये,,,,,,
“ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे,,,,,,
“शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है,,,,,,
हम यहाँ के HERO तो नही लेकीन ZERO समझने कि गलती भी मत करना,,,,,,
पसंन्द आया तो दिल में नही तो दिमाग में भी नही ,,,,,,
पगली अपने पापा को बोल Whats app FACEBOOK खोल के देखो जमाई_राजा सुपरस्टार है सुपरस्टार,,,,,,
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना किसी की दुखती रग छू लूँ तो यारों माफ़ करना,,,,,,