Army Status for WhatsApp
मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है और मेरा मुल्क ही मेरी जान है, इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ, नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है,,,,
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे,,,,,
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा, मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा,,,,,
मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और महान रहेगा, होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा,,,,,,
न पूछो ज़माने को, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं,,,,,,
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,,,,,,
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा,,,,,
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो| और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो,,,,,
जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा,,,,,
दूध मांगोगे तो खीर देंगे, अगर उंगली उठाई हमारे हिन्दुस्तान पर तो चीर देंगे,,,,,
आसान नहीं है फौजी बनना, रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है,,,,,,
दुश्मन के घर में जो घुस के मारे, वो इंडियन आर्मी होती है,,,,,
जो जीता है दूसरों के लिए, वही एक फौजी कहलाय,,,,,,
भारतीय सेना जब तक सिमा पर है, तब तक आप शांति से अपने घर पर रह सकते है,,,,,
सात बार गिर कर भी उठना जानती है, भारतीय सेना,,,,,,
हम भारतीय सेना पुरे दम ख़म से लड़ते है क्योंकि जंग में कोई दूसरा स्थान नहीं होता,,,,,,
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए,,,,,,
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं, ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं,,,,,,
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं,,,,,