Army Status in Hindi
जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है,,,,,
रिव्वायत सी बन गयी हैं, देशभक्ति तो जनाब बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं,,,,,,
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया,,,,,
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं,,,,,,
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है| किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ, मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ, मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ, मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ,,,,,
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,,,,,,
जहर पिलाकर मजहब का, कश्मीरी परवानों को, भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है, सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,,,,,
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे, जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे, सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था, वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था,,,,,
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं,,,,,,
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से, ये घटती बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से,,,,,,
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे, जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे,,,,,
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं, वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं,,,,,,
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया,,,,
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं, मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं,,,,,
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है, देश के उन वीर जवानों को सलाम|,,,,,,
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं, जो हथेली पर रखकर जान, हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं,,,,,
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का,,,,
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं,,,,,,
फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार, और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं, चंदन, वंदन , अभिनंदन इंडियन आर्मी,,,,,
यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा,,,,
हमारा झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है, जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है,,,,,
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं,,,,,,
हमारा जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमारा मारना हमारा व्यवसाय है,,,,,
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है,,,,,,
पाकिस्तानियो के लिए दो लाइनें, गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे| चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे,,,,,,
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं,,,,,,