
Islamic Status
अगर तुम किसी से मुहब्बत करते हो तो, उसका हाथ थामो और कहो, आओ नमाज़ पढ़ते है,,,,,
जी अपने आप को जानता है, वह अल्लाह को जानता है,,,,,
वह हममें से नहीँ है, जो बच्चों के प्रति स्नेहवान नहीँ होता और बुजुर्गो की प्रतिष्ठा का सम्मान नहीँ करता और वह हममें से नहीं है, जो भलाई का हुक्म नहीं देता और बुराई को नहीं रोकता,,,,,
साफ-सुथरे रहो क्यूंकि इस्लाम साफ-सुथरा मज़हब है,,,,,
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह फूलों में होती है खुशबु जिस तरह अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियाँ दे ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह,,,,,
अरमाँ तमाम उम्र के सीने में दफ़न हैं, हम चलते फिरते लोग मज़ारों से कम नहीं,,,,,
रमदान में ना मिल सके ईद में नज़रें ही मिला लूं हाथ मिलाने से क्या होगा सीधा गले से लगा लूं,,,,,
मजदुर को उसका मेहनताना उसके पसीने के सूखने से पहले दे दें,,,,,