
Hurt Status
सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना, वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना ,,,,,
तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत, हमे पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत ,,,,,,
ज़िन्दगी तुझ से एक सबक सीखा है, मैंने वफ़ा सब से करो मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से न करो ,,,,,,
पता है, मैं हमेशा खुश क्यों रहता हूँ? क्योंकि, मैं खुद के सिवा किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता ,,,,,,
क्यू उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं, मुझे उस से मौहब्बत है, कोई मतलब तो नही ,,,,,,
मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो, गहरा समंदर हमेशा खामोश रहता है ,,,,,,
कुछ कदम हम चले, कुछ कदम तुम चले, फर्क सिर्फ इतना राहा हम चले तो फासला घटता गया, और तुम चले तो फासला बढ़ता गया ,,,,,,
जिन्दगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है, सहारा कोई कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है ,,,,,,
जिंदगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं, जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते हैं ,,,,,,
जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दूंगा, पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है ,,,,,,
मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है, मिल जाए तो भी ना मिले तो भी ,,,,,,
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में, सफ़र ही सफ़र लिखा हैं, हमसफ़र कोई नहीं ,,,,,,
दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर आँखों से छलकते है, अश्कों का जाम लेकर ,,,,,,
ज़िन्दगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों करूँ, शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं ,,,,,,
तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था, शायद तूने वक्त गुजारना था और हमे सारी जिन्दगी ,,,,,,
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है, कभी उसी ने कहा था ‘तुम’ जैसे भी हो, मेरे हो ,,,,,,
मत खोल मेरी किस्मत की क़िताब को, हर उस सख़्श ने दिल दुखाया जिस पर नाज़ था,,,,,,
सुकुन मिलता है, दो लफ्ज कागज पे उतार कर, चीख भी लेता हू… ओर आवाज भी नही होती,,,,,,
वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाव नहीं, हँसा हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगो को,,,,,,
ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये तमासा, मैं थक गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते देते ,,,,,,
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है,,,,,,