
Brother Status
भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं जितनी हमारी दोनों आँखें,,,,,,
भाई एक सपना है जो समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है,,,,,,
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता,,,,,
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं,,,,,,
प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा नही मिला भाई ढूँढा सब मिल गया,,,,,,
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई किस्मत वालों को ही मिलते हैं,,,,,,
कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता,,,,,,
याद है वो हमारा बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और वो मना लेना बस यही होता है भाई-बहन का प्यार,,,,,,