
Awesome Status
शिकायत जिन्दगी से नही उनसे हे जो जिन्दगी में नही है,,,,,,
हर ज़र्रे में बस एक ही ख्वाब पलता है, काश इंतजार की भी कोई कब्र बना पाता,,,,,,
मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है मे कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता,,,,,,
उदासी देख अपना ध्यान रखना कि मैं अब मुस्कुराने जा रहा हूँ,,,,,,
क्या सुनाऊँ दौस्तो अपनी जिंदगी कि कहानी समंदर पर राज किया, फीर भी जिंदगी भर प्यासा रहा,,,,,,
अगर खुद पर यकीन हो तो अंधेरे मे भी रास्ते मिल जाते है,,,,,,
इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे,,,,,,
मजा आता है किस्मत से लड़ने में, किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं,,,,,,
दुनिया की सारी”गंदी” आदतें रखते हैं लेकिन कभी किसी को धोखा देना नहीं सीखा,,,,,,
”हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है,,,,,,
तुम मुझे आज बचाओ, मैं तुम्हे कल बचाऊंगा ~पैसा,,,,,,
इश्क़ और तबियत का कोई भरोसा नहीं, मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है, जनाब,,,,,,
ए खुदा रखना मेरे दुष्मनो को भी मेहफूज ..! वरना मेरी तेरे पास आने की दुवा कौन करेगा,,,,,,
छोड़ो बिखरने देते हैं जिंदगी को आखिर समेटने की भी एक हद होती है,,,,,,
जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है, वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं,,,,,,
गिनती ठीक से सीखा नही, मगर इतना मालूम हैं खुशियाँ बांटने से बढती हैं ,,,,,,
अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त तुरंत समझ में नहीं आते,,,,,,
मैं ‘पवार’ और ‘पैसे’ को नही स्वाभाव और सम्बन्ध ज्यादा जरुरी ‘मानता’ हू,,,,,,
कितने अनमोल होते हैं ये अपनों के रिश्ते, कोई याद न भी करे तो भी इंतज़ार रहता है,,,,,,
स्टेच्यू स्टेच्यू खेलते खेलते इंसान कब पत्थर का बन गया पता ही नहीं चला,,,,,,
दुनिया में सब चीज मिल जाती है, केवल अपनी गलती नहीं मिलती,,,,,,
अगर परछाईयाँ कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझ लीजिये कि सूरज डूबने ही वाला है,,,,,,