
Rain Status
जब सफ़ेद चादर से लिपटी ये धरती और नीला सा आसमान, तो दोनों लगते हैं एक सामानI,,,,
पहाड़ सीखाता है शान से उठना, सागर सीखाता है जी भर के लहराना, कुदरत किसी को ठुकराना नहीं सिखाती, हर कोई जानता है इसे अपनाना,,,,
प्रकृति ही है जो इस ज़िंदगी में बिना स्वार्थ के होती हैं, वरना इंसान तो अपने स्वार्थ के लिए अपनों तक को नहीं छोड़ता,,,,
कुदरत खेलती है ऐसे खेल जो हम नही समझ पाते,,,,
प्रकृति से भी हमें उतना ही प्यार करना चाहिए जितना हम खुद से करते हैं,,,,
जिसको हम अपने आसपास देखते हैं और अच्छा महसूस करते हैं वो ही प्रकृति है,,,,
वहा जाओ जहां आप अच्छा महसूस करते हो,,,,
प्रकृति, भूख लगने पर दूसरो को खाना खिलाये ये प्रकृति है, इंसान, भूख लगने पर दूसरों के खाने को खा जाये ये इंसान की सबसे बड़ी खराबी है,,,
कुछ तो खासियत है इन हवाओं में, जो पंछियों का इन्हे साथ मिला है ,,,,
पत्तों से सीखिए मस्ती में खुशी से झूमते रहना, टहनियों से सीखिए एक-दूसरे को थाम कर सहारा देना,,,,
उलझे से रहते हैं हम अपनी ही परेशानियों में, कभी खुल के जी नही पाते सुहाने मौसम के साथ में,,,,
कुदरत को समझना सीखो ,उस से प्यार करना सीखो,उसके पास रहकर उसका ध्यान रखना सीखो,यह कभी भी आपको निराश नहीं करेगी,,,,
ज़िंदगी में कुछ चीज़े ऐसी हैं जो आप सिर्फ शांति में ही सीख सकते हो, और कुछ चीज़े ऐसी हैं जो आप तूफान में भी सीख लेते हो,,,