
Mohabbatein Status
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम, तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ ,,,,,
दिल धड़कने का सबब याद आया, वो तिरी याद थी अब याद आया ,,,,,
आप के बा’द हर घड़ी हम ने, आप के साथ ही गुज़ारी है ,,,,,
करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाममुझे तो और कोई काम भी नहीं आता ,,,,,
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया, जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया शकील बदायूनी ,,,,,
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे, अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ ,,,,,
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह बासिर सुल्तान काज़मी ,,,,,
मकतब-ए-इश्क़ का दस्तूर निराला देखा, उस को छुट्टी न मिले जिस को सबक़ याद रहे ,,,,,
कोई समझे तो एक बात कहूँ इश्क़ तौफ़ीक़ है गुनाह नहीं ,,,,,
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के ,,,,,