
Breakup Status
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खतम हो गया..हम दोस्ती निभाते रहे…..और उसे इश्क हो गया,,,,,,
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए,,,,,,
मुझे फरक नहीं पड़ता,,,,अब क़समें खाओ या जहर,,,,,,
अब अगर तुम जाने ही लगे हो तो पलट कर मत देखना, *क्योकि मौत की सजा लिखने के बाद कलम तोड़ दी जाती है,,,,,,
ए खुदा अगर तेरे पेन की श्याही खत्म है..तो मेरा लहू लेले….यू कहानिया अधूरी न लिखा कर,,,,,,
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था …!! काश दिल भी मान लेता की सब सपना था,,,,,,
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था …!! काश दिल भी मान लेता की सब सपना था,,,,,,
तेरी-मेरी राहें तो कभी एक थी ही नहीं, फिर शिकवा कैसा और शिकायत कैसी,,,,,,