Magic Status in Hindi
उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते,, जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही,,,,,
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये,, जो मेरी गैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके ,,,,,
आवारगी छोड़ दी तो लोग भूल जायेंगे,, आवारापन ही सही, कुछ तो पेहचान हे,,,,,
मजबूरियां ओढ़ के निकालता हूँ घर से,, वर्ना शौक तो अब भी है बारिशों में भीगने का,,,,,
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये,,,,,
जानता हु तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए,, मगर में रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए ,,,,,
कुछ खास जादू नही है मेरे पास, बस बातें दिल से करता हूँ.,,,,,
दोस्ती और दुश्मनी मजेदार हे,, बस निभाने का दम होना चाहीए,,,,,
जब भी चाहा सिर्फ तुम्हे चाहा.. पर कभी तुम से कुछ नही चाहा,,,,,
टूटी टूटी सी हर एक आस लगे, ज़िन्दगी अब मुझे राम का वनवास लगे.,,,,,
क्या पता था, दोस्त ऐसे भी दगा दे जाएगा, अपने दुश्मन को मेरे घर का पता दे जाएगा,,,,,
कभी झुकने की तमन्ना कभी कड़वा लहजा अपनी उलझी हुयी आदतों पे रोना आया.,,,,,
मार ही डाले जो बेमौत ये दुनिया वाले हम जो जिंदा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं,,,,,
अरमां तमाम उम्र के सीने में दफ़न हैं…. हम चलते फिरते लोग मजारों से कम नहीं,,,,,
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये.,,,,,
हमने इक शाम चराग़ों से सजा रक्खी है शर्त लोगों ने हवाओं से लगा रक्खी है,,,,,
दोस्तों ने हर कदम पे रुसवा किया तब से मुझे दुश्मनों की दुश्मनी अच्छी लगी,,,,,
आईना टूट भी जाए तो कोई बात नहीं, लेकिन दिल न टूटे ये बिकते नहीं बाजारों में,,,,,
‘परिंदे भी नहीं रहते पराये आशियानों में, हमने जिंदगी गुजारी है किराये के मकानों में,,,,,
इस जहां में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग, रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग,,,,,
उजाले में शमा जलाने से क्या फायदा, वक्त गुजरने के बाद पछताने से क्या फायदा.,,,,,
दिल में अरमान बहुत हैं सजाऊँ कैसे, तेरी याद बहुत आये, भुलाऊँ कैसे,,,,,
तेरा मिलना लाख खुशी की बात सही पर तुझसे मिलके, उदास रहते हैं,,,,,
खत पे खत हमने भेजे पर जवाब आता नहीं कौन सी ऐसी खता हुयी मुझ को याद आता नहीं,,,,,
सफ़र में मुश्किलें आयें, तो जुर्रत और बढती है, कोई जब रास्ता रोके, तो हिम्मत और बढती है,,,,,
हादसों की ज़द में हैं तो मुस्कुराना छोड़ दें, जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें ,,,,,