Mehfil Status for WhatsApp
कुछ तो बात है पहाड़ की हवाओं में, तन के साथ साथ मन भी छू रही हैं। ।।।,,,,
ये हंसी वादियां, ये खुशनुमा समां,ये ठंडी हवा ये झुका आसमां ।।।,,,,
जब बर्फ वादियों को घेर लेती है, पहाड़ों की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है। ।।।,,,,
ये बातें, ये वादियां, नदी का किनारा और ये चंचल हवा ।।।,,,,
कितना सुन्दर है कुदरत का ये रूप, ये खुला आसमान, ये खिली खिली धूप ।।।,,,,
जब से मैं कुदरत के करीब गया, कुदरत मेरे और करीब आ गई। ।।।,,,,
प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो, उसका हिस्सा बनकर रहो। ।।।,,,,
प्रकृति का लुत्फ़ उठाओ, इसका संतुलन बिगाड़े बिना ।।।,,,,
प्रकृति बहुत खूबसूरत है, हरे रंग से सजी दुल्हन की तरह।।।,,,,