Flirt Status For Facebook
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे, फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम,,,,,
सबको प्यारी है, ज़िन्दगी अपनी, तुम मुझे ज़िन्दगी से भी, प्यारे हो,,,,,,
तुझे मेरे कॉन्टेक्ट में रहना पसंद नही होगा, लेकिन मुझे तेरे कांटेक्ट में रहना बहोत पसंद है,,,,,,
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा, तेरी आँख भी फड़केगी अपनी ऐसी आदत डालूँगा के, हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी,,,,,,
तेरे आँखों पर आई हुई बालो की लट जब तू कानो की पीछे सारती है, मम्मी कसम कह रहा हु आधी जान तो तू मेरी वही मार डालती है,,,,,
सुनो पगली तेरे मेरे दरमियान जो फासला है उन्हें मिटाने का वक़्त आ गया है, क्योंकि मेरी जान अब तेरे घर बारात लेके आने का वक़्त आ गया है,,,,,,
समेट लो इन नाजुक पलों को, न जाने ये लम्हे कल हो ना हो, चाहे हो भी ये लम्हे, क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो,,,,,,
हम तो जमाने मेँ यूँ ही बेवफा के नाम से।।,,,,,,
शायद लोगों की नजरो मे हमारी कोई कीमत ना हो, लेकिन कोई तो होगा जो, हमारा हाथ पकड़ कर खुद पर नाज़ करेगा,,,,,
पहला प्यार भुलाया जा सकता है, दूसरी वाली अगर पटाखा हो तो|,,,,,,