दोस्त अपना प्यार मुसीबत के समय दिखाते हैं, ख़ुशी के समय नहीं।।।।,,,,,,
जीवन की सबसे बड़ी खुशी प्यार है।।।।,,,,,,
एक वफ़ादार दोस्त दस हज़ार रिश्तेदारों से बेहतर है।।।।,,,,,,
कल के दुखों पर आंसू बर्बाद मत करो।।।।,,,,,,
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं।।।,,,,,,
समय सब कुछ समझा देता है। वह बात करता है और बोलने के पहले उसे किसी सवाल की जरूरत नहीं होती।।।।,,,,,,
निर्णय लेने की स्थिति में दोनों पक्षों को सुने बिना किसी फैसले पर नहीं पंहुचे।।।,,,,,,
जब किसी व्यक्ति का पेट भरा हो तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अमीर है या गरीब। किसी पेड़ का आकंलन उस पर लगे फलों से करो, पत्तो से नहीं।।।।,,,,,,
पहले यह जान लो कि तुम कौन हो, फिर उस हिसाब से खुद को संवारो, विकसित करो।।।।,,,,,,
अच्छे में सभी तरह का ज्ञान मौजूद रहता है।।।।,,,,,,