Desi Status for Twitter
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती,,,,,,
दोस्ती अगर दिल से हो तो जान भी दे सकते है, दुश्मनी अगर गलती से भी हुई तो जान ले भी सकते है,,,,,,
मुझमे खामीया बहुत सी होगी मगर, एक खूबी भी है, मैं कीसी से रीश्ता मतलब के लीये नही रखता,,,,,
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम,,,,
शिकवा तकदीर से न, कोई शिकायत अच्छी, खुदा जैसे भी हाल में रखे अपने को वो ही ज़िन्दगी अच्छी,,,,,,
माना की हम बुरे है, पर इतने भी नहीं के दिल से निकाल दिए जाये,,,,,,
तेरे ही नाम से ज़ाना जाता हूं मैं, ना जाने ये शोहरत है या बदनामी बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं, अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती,,,,,,
हम अक्सर उन लोगो के नहीं होते, जो हर किसी के हो जाते है,,,,,,
कुत्ते भौंकते है अपना वजूद ज़िंदा रखने के लिए, लोगो के बीच ख़ामोशी हमारी मौजूदगी बयां करती है,,,,,
गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं,,,,,,
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं| जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते,,,,,
घमंडी लड़कियाँ जरा दूर ही रहे, क्योंकि मनाना हमें आता नहीं और भाव हम किसी को देते नहीं,,,,,
मत कर प्यार इतना के झुकनेपर मजबूर हो जाओ, ऐटिटूड दिखा इतने के वो क्या उसकी सहेली भी झुक कर प्रोपोज़ मारने को तैयार हो जाये,,,,,
लडकियां क्या हमारी बराबरी करेगी, वो जीतनी,,,,,,
लड़की कभी पटाई नहीं, पर बदनाम तो ऐसे है कि जैसे सौ रानीयों के बादशाह हो,,,,,