Desi Status For Instagram
हम चुप है तो इसे हमारी कमजोरी न समाज, एक बात जान ले, गुमनाम समन्दर ही खौफ लाता है,,,,,,
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है,,,,,
मेरी जिंदगी ताश के ईक्के की तरह है, जिसके सामने खुद बादशाह झुक जाता है तो साली राणी क्या चीझ,,,,
राज तो हमारा हर कही है, फऱक ईतना है, पसंद करने वालों के दिल में रहते है और नापसंद करने वालों के दिमाग में,,,,,
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है,,,,,,
कमियाँ तो बहुत है मुझमे, पर कोई निकाल कर तो देखे,,,,
साथ बिठाने की औकात नहीं थी उसकी, फिर भी उसे सर पे बिठा के रखा,,,,
तू जिद हे इस दिल की, वरना इन आँखो ने, और भी हसीन चेहरे देखे हे,,,,,,
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें, आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का,,,,,
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती,,,,,
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम,,,,,,
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु,,,,,,
वैलेंटाइन डे तो बच्चो के लिए है, अपने वाली तो करवा चौथ मनाएंगी डायरेक्ट,,,,,
मकोड़े बरसात वाले, हमे बस इतना ही सीखते है, वो लोग कुछ ही दिन के मेहमान होते है, जिनके पंख लग जाते है,,,,,,