Cute Status for WhatsApp
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ, हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा !! नजर चाहती है दीदार करना दिल चाहता है प्यार करना,,,,,,
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी…! गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे,,,,,,
अरे कितना झुठ बोलते हो तुम खुश हो और कह रहे हो मोहब्बत भी की है,,,,,,
सुनो… तुम ही रख लो अपना बना कर.. औरों ने तो छोड़ दिया तुम्हारा समझकर,,,,,,
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है,,,,,,
निकली थी बिना नकाब आज वो घर से मौसम का दिल मचला लोगोँ ने भूकम्प कह दिया ,,,,,
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते,,,,
नफरत ना करना पगली हमे बुरा लगेगा. . . बस प्यार से कह देना अब तेरी जरुरत नही है,,,,,,
कुछ इसलिये भी ख्वाइशो को मार देता हूँ माँ कहती है घर की जिम्मेदारी है तुझ पर,,,,,,
जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है मे उन्हें वादा करती हूँ मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा,,,,,,
ये जो छोटे होते है ना दुकानों पर होटलों पर और वर्कशॉप पर दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है,,,,,,
वो कहते हैं मुझसे कोई और बात करो, लाऊँ कहाँ से बात अब उनकी बात के सिवा,,,,,
वो आतें हैं तो दिल में कुछ कसक मालूम होती है, मैं डरता हूँ कहीं इसको मुहब्बत तो नहीं कहते,,,,,
आधा चेहरा ज़ुल्फ़ों से ढका हुआ था हमे दीवाना बनाने के लिए उतना हि काफी था,,,,,
है ना “गलतफहमियाँ मुझ में बहुत क्यूंकि जब भी “तुझे समझा, अपना हि समझा ,,,,,,
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.,,,,,,
मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो, मुझसे मोहब्बत कर लो,,,,,,
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा, जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है,,,,,,