Beautiful Status For Instagram
ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ , बचपन की ज़िद समझौतों में बदल जाती है,,,,,,
सुनो..जब तुम हँसती हो ना, तब और भी प्यारी लगती हो,,,,,
बेवफा होने के बाद तो कितनी ही #मजबूरियों को गिना देते हैं लोग, काश वफा करने की भी कोई मजबूरी होती,,,,,,
ज़िन्दगी प्यारी और बहुत प्यारी है पर सिर्फ तब तक जब तक मैं तेरा और तूँ सिर्फ मेरी है,,,,
अब देखता हूँ कोई कैसे तोडता है इसे, दिल बना लाया हूँ, मैं भी पत्थर का,,,,,,
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं, हमें बताता क्यों नहीं ये राज़ कोई, दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है,,,,,,
पता नही अब किसका हो गया वो शख्श, जो कभी मेरा होने का दावा करता था,,,,,,
तुम्हारे हँसने की वजह बनना चाहता हूँ , बस इतना हैं तुमसे कहना,,,,,,
दर्द हो तो दवा करे कोई, पर इश्क हो तो क्या करे कोई,,,,,,
कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो,,,,,
पता नही अब किसका हो गया वो शख्श, जो कभी मेरा होने का दावा करता था,,,,,
जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है. रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है,,,,,,
नज़र अंदाज़ करते है वो, मतलब हम नज़र में तो है,,,,,,